Chandigarh (sursaanjh.com bureau), 23 January:
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आधारशिला साहित्यिक संस्था ने किया कवि सम्मलेन एवं मुशायरा


चंडीगढ़, पंजाब कला भवन सेक्टर 16, चंडीगढ़ में आधारशिला साहित्यिक संस्था ने कवि सम्मेलन आयोजित किया l सर्वप्रथम साहित्यिक पत्रिका आधारशिला साहित्य के चौथे वर्ष में प्रवेश करने पर पत्रिका के संपादक अशोक अग्रवाल एवं प्रकाशक अनिता सुरभि ने पत्रिका के बारे में अपने विचार रखे l
इसके बाद ट्राइसिटी के ही नहीं, यमुना नगर, जगाधरी एवं अम्बाला से आये हुए जाने माने साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं l हर्ष कुमार चोपड़ा, दर्शन तिवाणा, अशोक अग्रवाल नूर, अनीता सुरभि, मयंक नारी, गौतम शर्मा, सत्यवती आचार्य, करन सहर,अनंत शर्मा, शीनू वालिया, दीर्घा सागर, गुरनाम सैनी,नवीन गुप्ता नवी, तिलक सेठी, संजीव चौहान ने भी अपनी रचनाएँ सुनाईं l कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी l

