www.sursaanjh.com > ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ > बॉलीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद कामिल की मां की याद में बनी बेगम इकबाल बानो फाउंडेशन का अगला मल्टीलिंगुअल कवि सम्मेलन लिखत पोएटिका 24 फरवरी को

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद कामिल की मां की याद में बनी बेगम इकबाल बानो फाउंडेशन का अगला मल्टीलिंगुअल कवि सम्मेलन लिखत पोएटिका 24 फरवरी को

Chandigarh (sursaanjh.com bureau), 22 February:
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद कामिल की मां की याद में बनी बेगम इकबाल बानो फाउंडेशन का अगला मल्टीलिंगुअल कवि सम्मेलन लिखत पोएटिका 24 फरवरी को
सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से शाम 2.30 से 5 बजे तक सेक्टर 17 में उनकी सभागार में होगा
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद कामिल की मां की याद में बनी बेगम इकबाल बानो फाउंडेशन का अगला मल्टीलिंगुअल कवि सम्मेलन लिखत पोएटिका  24 फरवरी को सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से शाम 2.30 से 5 बजे तक सेक्टर 17 में उनकी सभागार में होगा। इसमें  ट्राइसिटी और बाहर से आए  बेहतरीन कवि भाग लेंगे।
आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए अपने रिपोर्टर और कैमरामैन को भेजें।
बबिता कपूर, C/O विजय कपूर, डायरेक्टर, बेगम इक़बाल बानो फाउंडेशन, चंडीगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *