www.sursaanjh.com > ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ > ओ रंगरेज़/ सत्यवती आचार्य

ओ रंगरेज़/ सत्यवती आचार्य

Chandigarh (sursaanjh.com bueau), 24 March:
ओ रंगरेज़/ सत्यवती आचार्य
मैं आई हूँ द्वार तुम्हारे
लेके चुनरिया धानी,
ऐसा प्यारा रंग चढ़ा दे
लगूँ मैं जिसमें रानी l
नैन हमारे पिय के नीले
 तुम नीला रंग रंगना,
लट उनके घुँघराले हैं
तुम लटकन वैसी रखना l
चाँद सितारों जैसा है
उनके चेहरे पर तेज़,
तुम चूनर में टाँक सितारे
भर देना रंगरेज़ l
खेलूँगी मैं जी भर होली
छोड़ आऊँगी लाज,
रंगों के पावन उत्सव पर
होगा मेरा राज l
भर पिचकारी खेली होली
ज़बरन मुझसे माधव ने,
सराबोर कर नख से शिख तक
लबालब    किया बाँधव ने l
बरजोरी की,रंग लगाया
उसने पहली होली,
प्रीत रंग जो उसने फेंका
 मैं तो उसकी होलीl
मैं तो उसकी होली!
सत्यवती आचार्य, चंडीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *