Chandigarh (sursaanjh.com bureau), 30 September:
नई शिक्षा नीति/ गुरप्रीत कौर
आओ बच्चो, आओ बच्चो
मैं तुम्हे बताऊं शिक्षा की नई नीति।
शिक्षा के बिन सूना जीवन सारा,
शिक्षा लाती है जीवन में उजियारा।
भविष्य चमकाए नीतियाँ बदले,
फिर अपने में बदलाव क्यों ना चाहे शिक्षा?
समय के साथ चलना सिखाती,
हर पथ पर रास्ता दिखलाती।
जब से आई है नई शिक्षा नीति,
शिक्षा में लाई है नई जीवन ज्योति।
बदले गए है किताबों के नाम,
क्यू ना बच्चा सीखे रुचि से ज्ञान।
किताबो को दिया गया है वाद्य यंत्र का नाम,
हिंदी को सारंगी, अंग्रेजी को मृदंग,
कही है आनंदमयी गणित ज्ञान।
ये सारे वाद्य यंत्र करवाते हैं हमें ,
हमारी सभ्यता और सभ्याचार का ज्ञान।
मिलकर बढ़ना मातृ भाषा में सीखना ही है,
नई शिक्षा नीति का वख्यान।
मातृ भाषा से जुड़कर ही करना है,
ये शिक्षा का भव सागर पार।
बच्चों का सर्वागीण विकास ही है,
नई शिक्षा नीति का आधार।
जीवन में उजियारा लाएगी
और उसको चमकाएग,
नई शिक्षा नीति
नई जीवन सीख सिखाएगी।
रचनाकार:
गुरप्रीत कौर
जे.बी.टी. अध्यापिका
राजकीय उच्च विद्यालय
सेक्टर 46सी चंडीगढ़