Chandigarh (sursaanjh.com bureau), 3 December:
चंडीगढ़ की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था अभिव्यक्ति की ओर से सतिंदर कौर गिल के नवीन काव्य-संग्रह “जीवन-मंथन – एक नई दिशा” का विमोचन चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 7 दिसंबर को अभिव्यक्ति की मासिक गोष्ठी में होगा।
इस काव्य संग्रह पर श्री विजय कपूर, डॉक्टर दिलजीत कौर और डॉ. सारिका धूपड़ समालोचना पढ़ेंगे। कार्यक्रम के पहले हिस्से में दुपहर दो बजे से शाम चार बजे तक अभिव्यक्ति की मासिक गोष्ठी होगी जिसमें 30 साहित्यकार भाग लेंगे। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन साहित्यकार और रंगकर्मी विजय कपूर करेंगे। तत्पश्चात शाम चार से पांच बजे के बीच में काव्य संग्रह का विमोचन होगा।