बड़ी संख्या में सहत्यकारों ने की शिरकत –
Chandigarh (sursaanjh.com bureau), 27 September:


अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था चंडीगढ़ की ओर से प्रसिद्ध साहित्यकारा डॉ. नीना सैनी की नई पुस्तक “ख़्वाब बने आफ़ताब” का लोकार्पण एवं वैचारिक चर्चा समारोह आज पंजाब कला भवन में करवाया गया जिस में साहित्य जगत के प्रीतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए | नीना सैनी ने कई किताबें लिखी हैं, बहुत से पुरुस्कार जीत चुकी हैं एवं विख्यात ज्योतिषी भी हैं। अपने विलक्षण अंदाज़ में मंच संचालन करते हुए अन्नु रानी शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक सपनों और हक़ीक़त का समावेश है। प्रपत्र पढ़ते हुए सीमा गुप्ता ने कहा कि लेखिका की रचनाएं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं। विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष विजय कपूर ने कहा की सब्र, हिम्मत व अच्छे विचारों की अभिव्यक्ति करना नीना सैनी को बाखूबी आता है। दुसरे विशेष मेहमान के रूप में बोलते हुए पंजाबी लेखक सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं जाने पहचाने कवि ओर पत्रकार दीपक शर्मा चनार्थल ने कहा कि अच्छे विचार ही अच्छी रचनालिखने के काबिल होते हैं |
लेखिका डॉ. नीना सैनी ने कहा कि सत्य के रूप में उन्होंने ज़िन्दगी में जो भी देखा व महसूस किया है वही लिखने की कोशिश की है |
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार जंग बहादुर गोयल ने कहा के लेखिका का सरल स्वभाव उनकी कविता में भी नज़र आता है | सेवनिवृत वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी कुलदीप कौर ने कहा कि ऐसी किताबें समाज को दिशा दिखाने के सक्षम होती हैं। धन्यवादी शब्दों में अजीत सिंह धनोता ने कहा कि नीना सैनी की रचनाओं की सराहना उनके परिवार का हासिल है। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यिक शख्सियतों में राजिंदर कौर, राजेश दीपक, डॉ निर्मल सूद, बलकार सिद्धू, आर के सुखन, सुरिंदर कुमार, आर के भगत, भूपिंदर सिंह मलिक, हरभजन कौर ढिल्लों, हरमिंदर कालरा, गुरनाम कँवर, उषा कँवर, अनु शर्मा, सिमरजीत ग्रेवाल, लाभ सिंह लेहली, सुखविंदर सिद्धू, पाल अजनबी, सुरिंदर कुमार, गुरदेव सिंह गिल, हरबंस कौर गिल, हरजीत सिंह, शायर भट्टी, मलकियत बसरा, डॉ. गुरमेल सिंह के नाम काबिले ज़िक्र हैं।

