Mohali (sursaanjh.com bureau), 15 September:
फाल्कन व्यू, सेक्टर 66-ए, मोहाली में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के बारे में जानकर अच्छा लगा। यह आयोजन कथावाचक पंडित मुकेश कुमार भारद्वाज और उनकी मंडली द्वारा वृंदावन से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:


कलश यात्रा: आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जिसमें फाल्कन परिवार ने पूरे फाल्कन व्यू में कलश शोभा यात्रा निकाली। भागवत कथा: कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी, जो 20 सितंबर तक जारी रहेगी। हवन और भंडारा: 20 सितंबर को हवन और शाम को भंडारा होगा। आयोजन समिति: आयोजन श्री सुधीर गोयल और विंग कमांडर नरेश गोयल द्वारा पूरे फाल्कन परिवार की ओर से संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी ने आर्थिक योगदान दिया है। फाल्कन व्यू में आयोजित इस धार्मिक आयोजन से समुदाय की एकता और सांस्कृतिक विरासत का पता चलता है।
MOHALI:
The sacred Shri Bhagwat Katha began with a Kalash Yatra in Falcon View, Sector 66A, Mohali. The event is being organized by Kathavachak Pandit Mukesh Kumar Bhardwaj and his team from Vrindavan. On this occasion, the entire Falcon family organized a Kalash Shobha Yatra across Falcon View, where everyone enthusiastically danced to the beats of the dhol. The Bhagwat Katha will be held from 4 PM to 7 PM until September 20. On September 20, a Havan will take place, followed by a Bhandara (community feast) in the evening. This event is being organized by Shri Sudhir Goyal and Wing Commander Naresh Goyal on behalf of the entire Falcon family, who have all contributed financially to make this function all success.

